अमेरिका की एक कंपनी ‘आइडियन कंसील’ चर्चा में है। दरअलस, इस कंपनी ने स्मार्टफोन जैसी दिखने वाली बंदूकों का उत्पादन शुरू किया है। अमेरिका में लगातार बढ़ती शूटिंग की घटनाओं के बीच कंपनी का यह कदम विवादों में है।
डिजाइन में स्मार्टफोन जैसी दिखने वाली इस को आईफोन गन से चर्चा में है। हालांकि, इसकी कीमत असल आईफोन एक्स (68 हजार रुपए) के मुकाबले सिर्फ आधी यानी 500 डॉलर्स (करीब 34 हजार रुपए) है। अमेरिका की विवादास्पद गैर लाभकारी संस्था ‘नेशनल राइफल एसोसिएशन’ भी इस स्मार्टफोन गन का प्रमोशन कर रही है।
संस्था ने मई के अपने मैगजीन एडिशन में इसे फीचर्ड प्रोडक्ट में जगह दी है। साथ ही आत्मरक्षा के लिहाज से भी इसे पिस्तौल और रिवॉल्वर का बेहतरीन विकल्प बताया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal