US की आज माना रहा है स्वतंत्रता दिवस की 245वीं वर्षगांठ, जानें इतिहास….

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) आज अपने स्वतंत्रता दिवस की 245वीं वर्षगांठ मना रहा है. साल 1776 में ब्रिटेन से स्वतंत्रा के बाद से अमेरिका में हर साल 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में अवकाश रहता है. 4 जुलाई 1776 को अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.

अमेरिका का इंडिपेंडेंस डे पर परेड और बारबेक्यू का आयोजन किया जाता है. अमेरिकीवासी इस दिन लाल, सफेद और नीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं. इसके अलावा अमेरिकी इतिहास और परंपरा में आतिशबाजी को स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.

अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस का इतिहास
भारत की तरह अमेरिका भी ब्रिटिशर्स का गुलाम रहा है. ब्रिटिशर्स ने अमेरिका में भी लोगों पर खूब अत्याचार किया है. इसका परिणाम ये हुआ कि ब्रिटिशर्स और मूल अमेरिकियों के बीच धीरे-धीरे टकराव बढ़ने लगा. लंबे संघर्ष के बाद 2 जुलाई 1776 को 13 अमेरिकी कॉलोनियों में से 12 ने आधिकारिक तौर पर ग्रेट ब्रिटेन से अलग होने का फैसला किया और कॉन्टिनेंटल कांग्रेस द्वारा एक वोट के माध्यम से स्वतंत्रता की मांग की. ठीक दो दिन बाद 4 जुलाई को सभी 13 कॉलोनियों ने स्वतंत्रता की घोषणा को अपनाने के लिए मतदान किया और एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर खुद को आजाद घोषित कर दिया. तभी से अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 

13 कॉलोनियों ने मिलकर आजादी की घोषणा की थी जिसे ‘डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस’ भी कहा जाता है. आजादी के बाद जनरल जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने. उन्हें आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जाना जाता है. इन्हीं के नाम पर अमेरिका की राजधानी का नाम रखा गया है.

दरअसल अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने गलती से की थी. कोलंबस यूरोप से अपने जहाज से भारत आने के लिए निकले थे लेकिन गलती से अमेरिका पहुंच गए. बाद में जब कोलंबस ने बताया कि उन्होंने एक नया द्वीप खोजा है. तो कई देशों में यहां कब्जा करने की होड़ मच गई. ब्रिटेन के लोग सबसे ज्यादा तादाद में यहां आ गए और अपना कब्जा कर लिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com