ओपन फायरिंग की वारदातों से अक्सर जूझने वाले अमेरिका को एक बार फिर ऐसे ही खौफनाक मंजर का सामना करना पड़ा है। एक सिरफिरे ने करीब 17 जिंदगियां खत्म कर दी, जबकि 50 से ज्यादा को बुरी तरह जख्मी करके तड़पने पर मजबूर कर दिया।
घटना अमेरिका के शहर फ्लोरिडा की है, जहां एक स्कूल में 19 साल से निकोल्स क्रूज ने अपने सामने आने वाले हर शख्स पर गोलियां बरसाईं।
गोलीबारी के हालात को कुछ छात्रों ने अपने फोन में कैद कर लिया। स्कूल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था, हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी। जगह-जगह शव बिखरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला क्रूज स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल का पूर्व छात्र है और वो स्कूल के हर चप्पे-चप्पे से भलि-भांति परिचित था। क्रूज ने फायदा उठाते हुए फायर अलार्म बजा दिया, जिसे सुनकर ज्यादातर स्टूडेंट्स हॉल में पहुंच गए।
क्रूज ने शातिर रवैये में ओपन फायरिंग की साजिश रची थी। प्लान के मुताबिक मौके का फायदा उठाते हुए क्रूज ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे जुड़े कई खुलासे सामने आ रहे हैं।
गोलियों की गूंज सुनते ही कुछ स्टूडेंट्स अपनी क्लास में सीटों के नीचे छुप गए, क्योंकि क्रूज ने हर क्लास में जाकर स्टूडेंट्स को अपनी बंदूक का निशाना बना रहा था। पुलिस ने उसके पास से एआर-15 राइफल और गोलियों का जखीरा बरामद किया है।
क्रूज के बदमिजाज व्यवहार की वजह से उसे एक साल पहले स्कूल से निकाल दिया गया था और ऐसा माना जा रहा है कि इसी नाराजगी में उसने गोलीबारी की। क्रूज के बारे में एक स्टूडेंट ने बताया कि ऐसा कई बार जाहिर होता था कि क्रूज अपने सनकी व्यवहार में खूनी वारदात को अंजाम दे सकता है।
क्रूज अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें भी शेयर किया करता था।
चश्मदीदों के मुताबिक फायरिंग के दौरान वो पल बेहद खौफनाक थे। एक चश्मदीद ने बताया कि स्कूल में सभी छात्र जान बचाने के लिए जमीन पर बैठ गए। वहीं फायरिंग की खबर मिलने के बाद स्कूल के बाहर स्टूडेंट्स के फैमिली मैंमबर्स मौके पर इकट्ठे हो गए।
एक पिता ने बताया कि स्कूल एक वार जोन में तब्दील हो गया था। वहां हर तरफ एफबीआई के कर्मी मशीन गन और हेलीकॉप्ट लिए मौजूद थे। उसने अपनी बेटी को कॉल करने से साफ मना कर दिया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उसकी आवाज सुनकर सिरफिरा उसे गोली मार दे।
फायरिंग के बाद करीब 12 शव स्कूल के अंदर से बरामद किए गए, जबकि दो स्कूल के बाहर और एक शव पास की गली में बरामद किया गया। वहीं दो की मौत हॉस्पिटल में हुई है। पुलिस ने क्रूज को कस्टडी में भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal