UPSSSC में 450 से अधिक पदों पर होगी भर्ती ,जल्द करें आवेदन

wpid-upsssc-recruitment-2015-3467-junior-assistant-vacancies-wwwupssscgovin_586c6da30fe7aआपके लिए UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किये है इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को भली-भांति पढ़ें .

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –

कुल पद– 489

पद का नाम
जूनियर इंजीनियर

आवेदन शुल्क –
जनरल एवं ओबीसी कैंडिडेट्स: 225 रुपए
एससी अथवा एसटी कैंडिडेट्स: 105 रुपए
पीएच कैंडिडेट्स: 25 रुपए

चयन प्रक्रिया –
अभ्‍यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
जो लिखित परीक्षा में उत्‍तीर्ण होंगे उन्‍हें पर्सनल इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.
दोनों के अंकों को मिलाकर मेरिट बनाई जाएगी. 
इसके बाद दस्‍तावेजों की जांच होगी और फाइनल लिस्‍ट जारी की जाएगी.

पेपर का पैटर्न-
पेपर दो हिस्‍सों में होगा. 
पहले भाग में इंटेलीजेंस, जनरल नॉलेज, लैंग्‍वेज स्किल्‍स और कंप्‍यूटर नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. दूसरे पार्ट में इंजीनियरिंग विषय से संबंधित प्रश्‍न होंगे.
सभी प्रश्‍न मल्टिपल चॉइस फॉरमेट में होंगे.
जो पेपर क्‍लीयर कर लेंगे उनका इंटरव्‍यू होगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि –17 जनवरी से पहले एप्‍लाई करें.
अधिक जानकारी के लिए –उत्‍तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्‍शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगइन करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com