सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोंड की सोमवार को अचानक तबियत बिड़ग गई। वह मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान बीपी बढ़ गया। आनन-फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड की सोमवार को तबियत बिगड़ गई। दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मतगणना की तैयारी के दौरान तबियत बिगड़ने पर उन्हें दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां उनका उपचार चल रहा है।
यह है मामला
विजय सिंह गोंड सोमवार को मतगणना की तैयारियों से संबंधित बैठक में हिस्सा लेने पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। बैठक के बाद दोपहर में वह दुद्धी लौटे। इसके बाद यहां कार्यालय पर बैठकर चार जून की मतगणना के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। इस बीच अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। कंपकंपी लगने व बीपी बढ़ने पर आनन-फानन कार्यकर्ता उन्हें लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी के नेतृत्व में तत्काल उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। विजय सिंह गोंड शुगर के मरीज हैं। सोमवार को जल्दी में दवा न ले पाने के कारण तबियत खराब हुई है। उधर, पार्टी प्रत्याशी के बीमार होने की खबर पाकर कार्यकर्ता अस्पताल व तहसील मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय जुट गए।