मंगलवार को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। सातवें चरण के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में गठबंधन ने अपनी जीत का दावा किया था।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित किया और मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान नौजवान और किसान सभी परेशान रहे। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी सवाल उठाए।
इसके पहले सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल घोषित कर दिए गए हैं जिसमें ज्यादा सर्वे में एनडीए को बहुमत पाते हुए दिखाया गया है।
इस पर एक तरफ तो सत्ता पक्ष ने खुशी जाहिर की है वहीं इंडिया गठबंधन के लोगों का कहना है कि 4 जून के नतीजों में इंडिया गठबंधन को 295 सीटें प्राप्त होंगी और गठबंधन जीत हासिल करेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
