किसान आंदोलन खत्म, मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट बहाल

अंबाला मंडल में चल रहे किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया है। इसके चलते पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों का संचालन सुचारु तरीके से होने लगा है। आंदोलन के कारण 35 ट्रेनें का मार्ग बदला गया था। 

ट्रेन से पंजाब या जम्मू का सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अंबाला के शंभू स्टेशन पर किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया है। रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद सभी प्रभावित ट्रेनों का रूट बहाल कर दिया गया है।

मुरादाबाद से गुजरने वाली सियालदह, शहीद, बेगमपुरा समेत 35 ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलनी शुरू हो गई हैं। पिछले दो माह से अंबाला के शंभू स्टेशन पर किसान धरने पर डटे थे। इसके कारण लुधियाना से रेल संपर्क कट सा गया था।

अमृतसर व जम्मू जाने वाली ट्रेनें अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलाई जा रही थीं। वहीं (15211-12) अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अंबाला तक ही चलाई जा रही थी। सैकड़ों यात्री इसके कारण परेशान थे।

मुरादाबाद मंडल में दो माह में करीब 10 हजार टिकट रद्द हो चुके हैं। अब आंदोलन समाप्त होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम ट्रैक खाली हो गया है। अब सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी। 

ये ट्रेनें भी प्रभावित

  • (15097) भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
  • (12237) बनारस-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 
  • (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 
  • (18103) जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 
  • (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल 
  • (13151) कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस 
  • (13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 
  • (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 
  • (14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 
  • (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस 
  • (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 
  • (12355) पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस 
  • (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस
  • (12203) सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस
  • (12407) न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • (15933) न्यूतिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस
  • (04651) जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस

नजीबाबाद में रुकेंगी दुर्गियाना कुंभ समेत चार ट्रेनें
नजीबाबाद में मजलिस कार्यक्रम के कारण रेलवे ने चार ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया है। इसमें (12369-70) हावड़ा-देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 22 से 26 मई तक, (12327-28) हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 21 व 24 मई को, (12357-58) कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 21, 23, 25 व 27 मई को, (12469-70) कानपुर-जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस 21 से 24 मई तक नजीबाबाद स्टेशन पर रुकेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पांच दिन के लिए ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com