यूपी आंगनबाड़ी भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। खबरों का कहना है कि यूपी में जल्द ही आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता के 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाने वाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने रिक्त पदों को चिन्हित किया जा चुका है और यूपी सरकार ने भर्ती के लिए प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है ऐसे में यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नवंबर माह की शुरूआत में नोटिफिकेशन का एलान भी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इन पदों पर भर्ती 2 चरणों में होने वाली है। इसके अंतर्गत पहले चरण में आगामी छह माह के भीतर 20,000 पद भरे जाने वाले है। वहीं शेष 30,000 पद अगले एक साल के अंदर भरे जा सकते है।
इतना ही नहीं वर्तमान में उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कुल 1,89,836 पद प्रस्तावित हैं। जिनमें से 50,000 से ज्यादा पद रिक्त हैं। ऐसे में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एक बार भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत इसे लेकर आवेदन, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया संबंधी पूरी जानकारी पेश की जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal