बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का कद और भी बढ़ गया है। दीया बीते काफी सालों से वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में उन्हें भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र सद्मभावना दूत यानि कि यूएन एनवायरमेंट गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। 
गुरुवार को जारी बयान में इस बात का ऐलान किया गया। इस नए पद से दीया पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करेंगी। साथ ही उनके समाधान के लिए अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएंगी।
नई जिम्मेदारी के बारे में खुशी जाहिर करते हुए दीया ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। दीया ने लिखा – ‘मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे भारत के लिए यूएन में एनवायरमेंट गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। पर्यावरण से जुड़े मुद्दे इस युग की बड़ी चुनौतियां साबित होने वाले हैं। मैं भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यूएन एनवायरमेंट गुडविल एंबेसडर के रूप में हर संभव प्रसास करूंगी।’
दीया इस नई जिम्मेदारी के तौर पर यूएन के साथ मिलकर स्वच्छ हवा और क्लाईमेट में बदलाव के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। एक एजेंसी से बात करते हुए यूएन एनवायरमेंट के प्रमुख एरिक सोल्हेम का कहना है – मुझे उम्मीद है कि दीया के साथ मिलकर आने वाले समय में भारत में पर्यावरण को और बेहतर बनाए जाने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें दीया के अलावा बॉलीवुड की 5 और एक्ट्रेस यूएन से जुड़ चुकी हैं। जिसमें प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, शबाना आजमी, लारा दत्ता और मनीषा कोइराला का नाम शामिल है। हालांकि उन्हें अलग -अलग चीजों का गुडविल एंबेसडर बनाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal