वर्ल्ड बैंक के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स के टॉप-100 देशों में शुमार होने के बाद अब मोदी सरकार को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारत अब संयुक्त राष्ट्र के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भी टॉप 100 देशों में शामिल हो गया है।
यूनाइटेड नेशन के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत बीते 4 साल के दौरान 22 अंकों की छलांग लगा चुका है, जिसमें से 11 अंकों की छलांग तो उसने बीते दो सालों में ही लगाई है। साल 2014 में भारत इस इंडेक्स में 118 अंक पर काबिज था, लेकिन वो अब उछलकर 96वें पायदान पर आ गया है। यह बताता है कि कैसे डिजिटल तकनीक और नवाचार सार्वजनिक क्षेत्र को प्रभावित कर रहे हैं और लोगों के रोजमर्रा के जीवन को बदल रहे हैं।
यह सर्वे जोकि हर दो साल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी किया जाता है, बताता है कि भारत ने ई-पार्टिसिपेशन सब इंडेक्स में 100 फीसद स्कोर किया है, वहीं दूसरे चरण में इसने 95.65 फीसद और तीसरे चरण में 90.91 फीसद स्कोर किया है।
0.9551 के ओवरऑल स्कोर ने 193 काउंटी के सूची सर्वेक्षण में भारत को शीर्ष 15 देशों में रखा है। इस श्रेणी में, भारत सब-रीजन के लीडर के रुप में उभरा है। गौरतलब है कि डेनमार्क ई-गवर्नेंस इंडेक्स और ई-पार्टिसिपेशन सब इंडेक्स दोनों के ही मोर्चे पर वर्ल्ड लीडर है।
गौरतलब है कि भारत बीते साल अक्टूबर महीने में ही ईज ऑफ डूइंग इंडेक्स के टॉप 100 देशों में शामिल हो गया था।