छठ पूजा का पावन पर्व पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देवता और छठी मैया की उपासना का पर्व है, जिसमें व्रती उपवास रखते हैं और संध्या तथा उषा के समय जलाशयों में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सीएम योगी ने किया पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। जय छठी मइया!”
सीएम योगी लखनऊ में कार्यक्रम में होंगे शामिल
राजधानी लखनऊ में 7 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को छठ पर्व पर बड़ा आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचेंगे। वहीं, राजधानी में छठ पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है इसलिए सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।
पूरे उत्तर प्रदेश में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता का आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और प्लास्टिक मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए पूरे राज्य में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता बुधवार से शुरू होकर आगामी आठ नवंबर तक चलेगी, जिसमें विभिन्न संगठनों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इस अभियान से जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की गतिविधियां शामिल होंगी। इस पहल के तहत लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए घाटों पर ‘अर्पण कलश’ रखे गए हैं और प्लास्टिक और थर्मोकोल के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने के लिए घाटों को ‘नो प्लास्टिक जोन’ घोषित किया गया है। घाटों पर अस्थायी शौचालय और स्नानघर बनाए जा रहे हैं, जिनका नियमित रखरखाव किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal