केदारनाथ उपचुनाव व नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए नवनियुक्त प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी देहरादून पहुंच गए हैं।
कांग्रेस भवन में बैठक शुरू होगी। प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में केदारनाथ उपचुनाव, निकाय चुनाव के अलावा प्रदेश के अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। केदारनाथ उपचुनाव के लिए मंडल व ब्लाक स्तर पर प्रभारी व पर्यवेक्षकों के नाम के साथ 12 सितंबर से शुरू हो रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, गोविंद सिंह कुंजवाल, नवप्रभात, प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal