उत्तराखंड: कोलकाता महिला रेप और हत्या मामले में BJYM ने निकाला कैंडल मार्च

हरिद्वारः कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में भाजयुमो ने कैंडल मार्च निकाल कर घटना को राष्ट्रीय शर्म करार दिया है। भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक निकाले गए कैंडल मार्च में कई भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

कोलकाता महिला रेप और मर्डर मामले में भाजयुमो (BJYM) ने बीते मंगलवार को भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला। भाजयुमो के कहा कि सरकार पूरे मामले को दबाना चाहती थी। इसलिए हाईकोर्ट ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के अनुसार इस घटना से पूरे विश्व में देश में बहु बेटियों की सुरक्षा को लेकर गलत संदेश गया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने रेप और मर्डर मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाते हुए सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही। इसके अतिरिक्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

बता दें कि कोलकाता रेप और मर्डर मामले में आम जन में भी भारी आक्रोश है। हरिद्वार में भाजयुमो के साथ अन्य युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की गई। भगत सिंह चौक से निकाली गई कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com