अल्मोड़ा। जिला स्तर से शासन स्तर तक नेताओं और अधिकारियों की नींद उड़ाने वाली बिनसर अभयारण्य में लगी आग तीन दिन बाद शांत हुई। वायुसेना, एसडीआरएफ, अग्निशमन और वन विभाग तीसरे दिन आग बुझाने में कामयाब हो सके। आग बुझने के बाद वायुसेना के एमआई 17 हेलीकाॅप्टर को वापस भेज दिया गया है और सेंचुरी क्षेत्र में वन विभाग की तरफ से अब भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
बिनसर अभयारण्य में बृहस्पतिवार को जंगल की आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग बुझाने पहुंचे चार वन कर्मियों की मौत हो गई और चार कर्मी दिल्ली के एम्स में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। जंगल की आग पर काबू पाने के लिए घटना के दूसरे दिन शुक्रवार से ही वायुसेना, एसडीआरएफ, अग्निशमन और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने मोर्चा संभाला। आखिरकार तीसरे दिन शनिवार देर रात आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा बेस कैंप हल्द्वानी से उड़ान भरकर भीमताल से पानी भरा और आठ बार प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव किया। आग बुझाने के सेंचुरी के अंदर तैनात की गई टीमें भी दिन भर मशक्कत करती रही। अधिकारियों ने बताया कि दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए अभयारण्य क्षेत्र में पैनी निगाह रखी जा रही है।
कोट-तीन दिनों चले अभियान के बाद बिनसर सेंचुरी क्षेत्र में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग बुझने के बाद भी विभाग पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके, इसके लिए सजगता बरती जा रही है। -हेम चंद्र गहतोड़ी, प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम, अल्मोड़ा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal