उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पंजाब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन किए, मत्था टेका और गुरुवाणी का पाठ सुनने के बाद दरबार साहिब में सेवा भी की।
इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि की अरदास की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अरदास की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रागी भाइयों के शबद-कीर्तन के बीच गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन आत्मीय सुख प्रदान करने वाले थे। दरबार साहिब में दर्शन के बाद परिसर में सेवा करने का भी सौभाग्य प्राप्त किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal