शिकायती पत्र में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक स्थानों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं।
श्रीनगर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए कुछ पोस्टर और बैनर को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। बैनर में सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर लगी है साथ ही चुनाव में कांग्रेसियों का क्षेत्र में घूमना और उन्हें चुनाव में जवाब देने की बात लिखी गई है। महानगर कांग्रेस कमेटी ने इसको लेकर उपजिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीनगर और पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज की है।
शिकायती पत्र में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक स्थानों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। घिल्डियाल ने कहा कि ऐसा कर कांग्रेस की छवि को धूमिल की जा रही है।
उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर एसडीएम नूपुर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की शिकायत पर एसएसटी टीम को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि एसएसटी टीम मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal