TVNL में ऑफिसर, इंजीनियर एवं ऑपरेटर पदों पर होगी भर्ती

झारखण्ड -तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड ने ऑफिसर, इंजीनियर एवं ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य देखें.

शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + आईटीआई / स्नातक डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (इंडस्ट्रियल सेफ्टी) / इंजीनियरिंग डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / सीए / आईसीडब्ल्यूए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

रिक्त पदों की संख्या – 59 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. पर्सनेल ऑफिसर (Personnel Officer)
2. एकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer)
3. एस्टेट ऑफिसर (Estate Officer)
4. सेफ्टी ऑफिसर (Safety Officer)
5. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Assistant Executive Engineer)
6. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – आई.टी. (Assistant Executive Engineer – I.T.)
7. असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (Assistant Personnel Officer)
8. असिस्टेंट ऑपरेटर (Assistant Operator)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 04-03-2017 को शाम 06:00 PM तक

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1-4 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 5,500 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5,6 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 5,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 7 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 8 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 3,000 /- रूपए ग्रेड पे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com