नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है. पहले दिन टीवीपुर की बहू-बेटियों ने भी श्रद्धा से पूजा पाठ किया. स्टार प्लस की अवनि और जूही वैसे तो शो में सौतनों का किरदार प्ले कर रही हैं लेकिन सेट पर इन दोनों ने पूरे भक्तिभाव में मां की आरती और पूजा की.
कलर्स के शो स्वाभिमान की नैना और मेघना ने भी सेट पर ही मां की आरती और पूजा की और इसके बाद मेकअप रूम में जमकर गरबा भी किया.
कलर्स पर ही शुरू हो रहे नए शो इश्क में मरजावां के आरोही और दीप भी मां की भक्ति में लीन दिखे.
जल्द ही जीटीवी के शो दिल ढूंढता है में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिव्या ने भी शो के सेट पर मां की आरती और पूजा की. बता दें शिव्या इस शो में रावी के किरदार में नजर आएंगी और उनके साथ लीड रोल में एक्टर स्तवन, ऋषि के किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि स्तवन मराठी फिल्मों का जाना-माना नाम हैं. शो जल्द ही शुरू होने वाला है. शिव्या पहले भी सांची के रोल में सोनी टीवी के शो में नजर आ चुकी हैं.
स्टार प्लस के शो रिश्तों का चक्रव्यूह में अनामी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस महिमा मकावा भी सेट में पूजा-अर्चना करती नजर आईं. इसी के साथ महिमा ने गरबा भी किया.
एंड टीवी के शो भाबी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी ने भी सेट पर मां की पूजा कर काम में बरक्कत और जिंदगी में सुकून का आशीर्वाद मांगा.
टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस हेली शाह ने भी अपने शो के सेट पर मां की आरती की.
कलर्स के शो ससुराल सिमर का की संजना ने भी मां की आरती और पूजा करके मंगल जीवन की कामना की.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal