पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने तीन तलाक पर बैन लगाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने इसे एक नए युग की शुरुआत कहा.
‘ये है मोहब्बत’, ‘ये रिश्ता क्या कह लाता है’ जैसे शो में नजर आईं दिव्यांका ने कहा, ‘मैं समाज की महिलाएं के लिए खुश हूं. आखिरकार मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिल गया. शादी हमेशा दो लोगों से मिलकर चलती है, लेकिन तीन तलाक का मामला हमेशा एकतरफा ही रहा है. महिलाएं लगातार डरकर जी रही थीं. उन्हें हमेशा अपने पति और सास-ससुर के अनुसार ही चलना पड़ता था. वे तलाक के तीन शब्दों से हमेशा दहशत में रहती थीं. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है. मैं उन लोगों की सराहना करती हूं, जो अपने हक के लिए खड़े रहे और उन लॉ मेकर्स की भी जिन्होंने महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई.’
अभी-अभी: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब 8 लाख सालाना इनकम वाले OBC को भी मिलेगा आरक्षण
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी 15 अगस्त के दिन चंडीगढ़ में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में कड़ा विरोध जता चुकी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा था, ‘सर, ऐसी सज़ा दीजिए कि इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इनकी रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए।’ एक अन्य ट्वीट में दिव्यांका ने लिखा था, ‘क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ।बेटे की चाहत नहीं, पर अब डरती हूं, बेटी पैदा करने से। क्या कहूंगी, क्यूं उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal