डिजिटल म्यूजिक शो ‘द रीमिक्स’ में गायिका सुनिधि चौहान, संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी और डीजे न्यूक्लिया जज के भूमिका में होंगे. इन सिंगर्स का कहना है अभी भी कई रीमिक्स गानों को अपेक्षित सम्मान नहीं मिला है इस शो को जरिए उन गानों का सम्मान दिया जाएगा.
बता दें, अभी तक रिमिक्स गानों को उपेक्षित नजरों से देखा जाता था. कई बार सीनियर सिंगर्स भी इस बात से नाराज हो जाते थे कि अच्छे गानों को रिमिक्स क्यों किया जाता है.
Dekho…Woh aa gaya! #TheRemixTrailer is out now. Get ready to party with 10 popular DJs & Singers who will remix your favourite Bollywood songs – judged by @SunidhiChauhan5 @Nucleya @ItsAmitTrivedi #PlayTheRemix @AmazonVideoIN https://t.co/w4bNMPvgwd
— The Remix (@remixamazon) February 21, 2018
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कई मौकों पर पुराने दौर के गीतों को रिमिक्स करने की आलोचना कर चुकी हैं. यश चोपड़ा की फिल्म के गाने के लिए तो लता मंगेशकर ने यहां तक कह दिया कि एक ही बार सुनना मुश्किल है. इसे दोबारा नहीं सुना जा सकता. शो ‘द रीमिक्स’ में 10 एपिसोड होंगे और नौ मार्च से इसका प्रसारण अमेजन पर होगा.