Akshay Kumar की फिल्म का इंतजार करना हमेशा अच्छा लगता है। वैसे भी मनोरंजन की गारंटी अक्षय की फिल्मों में होती ही है।
आपको जानकर खुशी होगी कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
और कोई शक नहीं कि यह शानदार है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सबसे धमाकेदार बात होगी.. फिल्म के डॉयलोग्स.. और यह ट्रेलर से साफ है। सलमान खान से शुरु होकर ट्रेलर आपको प्यार और जंग तक ले जाती है। यह काफी दिलचस्प है। वहीं, अक्षय कुमार तो बेस्ट हैं ही।
इसके अलावा आपको बता दे कि trailer के launch होने से पहले अक्षय न एक के बाद एक tweet कर अपने फैंस को अपने trailer के launch के countdown के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस फिल्म को देखने की गुजारिश भी की।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी हुमा कुरैशी। जबकि एक बार फिर कुमुद मिश्रा सर्पोटिंग कास्ट संभालेंगे।
खैर जो भी हो लेकिन अक्षय जिस फिल्म में होते हैं मतलब वो फिल्म हिॉ ही समझो। चलिए बिना समय बर्बाद करें देखें ये ट्रेलर-