Tata Sky भी अपना स्मार्ट सेटटॉप बॉक्स लाने की तैयारी में

जहां एक तरफ बाजार में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की रेस लगी हुई है वहीं अब इस स्मार्ट होने की रेस में DTH कंपनियां भी शामिल हो गई हैं। Airtel और Dish TV के बाद अब Tata Sky भी बाजार में धमाका करने जा रही है।

तेजी से बढ़ती OTT कंटेंट की मांग को देखते हुए कंपनियां एक के बाद एक स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में DTH कंपनियों के सामने चुनौती पैदा होने लगी है और उसी से निपटने के लिए जहां Airtel ने Xstream सेटटॉप बॉक्स पेश किया है वहीं Dish TV ने Dish Smart Hub पेश कर दिया है। इस कड़ी में अब Tata Sky भी अपना स्मार्ट सेटटॉप बॉक्स लाने की तैयारी में है।

खबर है कि Tata Sky का यह नया सेटटॉप बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और इसे पेरिस की कंपनी टेक्नीकलर ने बनाया है। दावा है कि यह Tata Sky का यह नया स्मार्ट सेटटॉप बॉक्स ओवर-द-टॉप कंटेंट भी ऑफर करेगा।

इसकी जानकारी एक साइट पर लीक हुई है जिसमें एक ब्लैक कलर का सेटटॉप बॉक्स नजर आ रहा है जिस पर Tata Sky Binge + लिखा हुआ है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com