Tata Sky ने अपना एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। Tata Sky Binge+ को नए यूजर्स कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
जहां Airtel Xstream Box और Dish SMRT Hub को मात्र 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, Tata Sky ने अपने नए सेट-टॉप बॉक्स को ज्यादा कीमत में लॉन्च काय है।
यह एंड्रॉइड 9.0 प्लेटफॉर्म पर काम करता है जो कई प्रीमियम OTT सर्विसेज जैसे Hotstar, तीन महीने के लिए Amazon Prime, SunNXT, ZEE5 समेत कई सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Tata Sky Binge+ एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स के फीचर्स: कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बॉक्स को 5,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
लेकिन इसके सभी फीचर्स की जानकारीन हीं दी गई है। यहां पर इस सेट-टॉप बॉक्स की कुछ ही जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं। Binge+ को एंड्रॉइड 9.0 पाई के साथ पेश किय गया है।
इसके रिमोट में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट सपोर्ट दिया गया है। इस बॉक्स को इंटरनेट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। इसके जरिए आप OTT ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा आप स्टैंडर्ड सैटेलाइट टीवी सर्विस को लाइव टीवी चैनल्स को देखने के लिए स्विच कर सकते हैं।