टाटा डोकोमो के बाद टेलीकॉम कंपनी एयरसेल भी भारत के 6 शहरों से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है जिनमें उत्तर प्रदेश (वेस्ट), हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र-गोवा और हिमाचल प्रदेश सर्किल शामिल हैं।
कहा जा रहा है कि कंपनी इसके बारे में जल्द ही TRAI/DoT और अपने सब्सक्राइबर को सूचना देगी।
economictimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ मर्जर कैंसल होने के बाद कंपनी अपना बाजार समेट सकती है, क्योंकि कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक एयरसेल 2जी या 3जी स्पेक्ट्रम नहीं बेच सकती है। ऐसे में कंपनी के पास आर्थिक तंगी की समस्या है।