Tag Archives: FIFA WC 2018:’ग्रुप D’ की स्टार टीम ब्राजील खत्म करना चाहेगा 16 साल का सूखा

FIFA WC 2018:’ग्रुप D’ की स्टार टीम ब्राजील खत्म करना चाहेगा 16 साल का सूखा

ग्रुप ‘ई' में सभी की निगाहें ब्राजील पर रहेंगी। चार साल पहले की कड़वी यादों को भुलाकर पांच बार की चैंपियन ब्राजील टीम 16 साल का खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगी। सितारों से सजी इस टीम में नेमार के अलावा कई दिग्गज भी हैं। यदि कोई उलटफेर न हुआ तो ब्राजील का अंतिम-16 तक का रास्ता आसान नजर आता है। हालांकि इस ग्रुप की अन्य टीमें स्विट्जरलैंड, कोस्टारिका और सर्बिया भी चमक बिखेरने को तैयार हैं। सुफल भट्टाचार्य का आकलन.... कोस्टारिका चार साल पहले वर्ल्ड कप में कोस्टारिका ने सनसनी फैला दी थी। उरुग्वे और इटली जैसी कई बड़ी टीमों को मात देते हुए टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां हालैंड ने उसे पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। तब कोच रहे जार्ज लुईस पिंटो अब टीम के साथ नहीं हैं। ऑस्कर रेमिरेज को कोच बनाया गया है। कोस्टारिका ने शानदार अंदाज में क्वालिफाई करने में सफलता पाई है। टीम में टैलेंट की कमी नहीं है। जोएल कैम्पबेल, ब्रायन रूईज और ब्रायन ओविएडो विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं। FIFA WC 2018:जब 'हेडबट के साथ महानायक जिदान के करियर का हुआ दुखद अंत खास खिलाड़ी: केलोर नावास, ब्रायन रूइज कोच: ऑस्कर रेमिरेज शैली: 5-4-1 04 वर्ल्ड कप खेले 00 एक बार भी खिताब नहीं जीता फीफा रैंकिंग: 25  विश्व कप में मैच पहला मैच: 17 जून कोस्टारिका vs सर्बिया दूसरा मैच: 22 जून ब्राजील vs कोस्टारिका तीसरा मैच: 27 जून स्विट्जरलैंड vs कोस्टारिका 2/4 स्विट्जरलैंड का विश्व कप में सफर नहीं रहा है कोई खास स्विट्जरलैंड का विश्व कप इतिहास कुछ खास नहीं रहा है। प्लेऑफ में नार्दर्न आयरलैंड को हराने के बाद स्विस टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। टीम के लिए इस सफर में सेफेरोविच ने सबसे ज्यादा चार गोल किए हैं। इतिहास गवाह है, 1954 के बाद विश्व कप जैसे बड़े स्टेज पर स्विस टीम असफल ही रही है। हालांकि टीम का डिफेंस कमजोर नहीं है, लेकिन आक्रमण में कुछ खामियां नजर आती है।  FIFA WC 2018:विश्व विजेता जर्मनी को आॅस्ट्रिया से 32 साल में पहली बार मिली हार खास खिलाड़ी  हैरिस सेफेरोविच, शेरदान शाकिरी, ग्रेनिट जाका कोच: व्लादीमिर पेतोकोविच पसंदीदा शैली: 4-5-1  10 वर्ल्ड कप खेले 00 एक बार भी खिताब नहीं जीता फीफा रैंकिंग: 06  विश्व कप में मैच पहला मैच: 17 जून- ब्राजील vs स्विट्जरलैण्ड दूसरा मैच: 22 जून-स्विट्जरलैंड vs सर्बिया तीसरा मैच: 27 जून- स्विट्जरलैंड vs कोस्टारिका 3/4 आठ साल बाद विश्व कप में खेलेगी सर्बियाई टीम आठ साल के अंतराल के बाद सर्बिया ने वर्ल्ड कप में दोबारा खेलने का हक हासिल किया है। क्वालिफाइंग दौर में टीम ने 20 गोल किए। अलेक्जेंडर मितरोविच ने छह गोल दागे। चेल्सी के पूर्व स्टार ब्रानिसलाव इवानोविच पर टीम को भरोसा है। टीम अस्थायी कोच म्लादान क्रासतैजिक के साथ अपना अभियान शुरू करेगी। FIFA WC 2018:विश्व कप से पहले वार्म अप मैच में ENG ने NGA को 2-0 से हराया खास खिलाड़ी: ब्रानिस्लाव इवानोविच, अलेक्जेंडर मितरोविच, नेमांजा मैटिच पसंदीदा शैली: 3-4-3 कोच: म्लादान क्रासतैजिक 11 वर्ल्ड कप खेले (यूगोस्लाविया और मोंटेनेग्रो को मिलाकर) 00 एक भी बार खिताब नहीं जीता फीफा रैंकिंग: 35  पहला मैच: 17 जून- सर्बिया vs कोस्टारिका दूसरा मैच: 22 जून- सर्बिया vs स्विट्जरलैंड तीसरा मैच: 27 जून- सर्बिया vs ब्राजील 4/4 ब्राजील की टीम खत्म करना चाहेगी 16 साल का सूखा इस ग्रुप की स्टार टीम ब्राजील है। चार साल पहले अपने समर्थकों के बीच विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों धुलाई के सदमें से यह टीम उबर गई है। सितंबर 2016 में कोच पद की जिम्मेदारी टिटे को सौंपी गई थी। उन्होंने टीम को दोबारा मजबूत किया है। पांच बार की चैंपियन ब्राजील, रूस में खिताब की प्रबल दावेदार है। उसने आखिरी बार 2002 में खिताब जीता था। वैसे भी बड़ी प्रतियोगिताओं में ब्राजील का दावा कभी कमजोर नहीं रहा है। टिटे ने एक ऐसी टीम तैयार की है, जो सिर्फ पेरिस सेंट जर्मेन के नेमार जूनियर के आसपास ही केंद्रित नहीं है। नेमार के अलावा टीम में मार्सेलो, डेनी अल्वेस और थियागो सिल्वा जैसे कई स्टार खिलाड़ी भी हैं। FIFA WC 2018:नेमार ने गोल ठोक कर मनाया चोट से वापसी का शानदार जश्न खास खिलाड़ी: नेमार जूनियर, कोटिन्हो, पोलिन्हो, ग्रैब्रियल जीसस, फर्मिनो पसंदीदा शैली: 4-1-4-1 कोच: टिटे 20 वर्ल्ड कप खेले 05 बार खिताब जीता फीफा रैंकिंग: 02  विश्व कप में मैच पहला मैच: 17 जून-ब्राजील vs स्विट्जरलैंड दूसरा मैच: 22 जून-ब्राजील vs कोस्टारिका तीसरा मैच: 27 जून-ब्राजील vs सर्बिया

ग्रुप ‘ई’ में सभी की निगाहें ब्राजील पर रहेंगी। चार साल पहले की कड़वी यादों को भुलाकर पांच बार की चैंपियन ब्राजील टीम 16 साल का खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगी। सितारों से सजी इस टीम में नेमार के अलावा …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com