Tag Archives: अच्छा होने वाला है

शनिवार को नजर आए ये तीन, तो समझिए कुछ अच्छा होने वाला है कमाल का

बहुत से लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि किसी अच्छे काम या घर से ऑफिस के लिए निकलते ही उनका सामने किससे हुआ? कोई गाय को शुभ मानता है तो कोई कहता है कि किसी महिला का बर्तन में पानी लिए सामने आना अच्छा होता है। शनिवार को लेकर भी ऐसी कुछ मान्यताएं हैं। आमतौर पर लोग शनि देव से खौफ खाते हैं, लेकिन यहां हम बताएंंगे कि शनिवार के दिन यदि आप घर से निकल रहे हैं और आपका सामना नीचे बताए गए लोगों या पशु से होता है तो समझिए वह दिन आपके लिए लकी है और आपके सारे काम पूरे होने वाले हैं - शनिदेव को काला कुत्ता पसंद है। यदि घर के बाहर निकलते ही आपका सामना किसी काले कुत्ते से हुआ है तो आपको मन ही मन प्रसन्न होना चाहिए। धर्म ग्रंथों में लिखा है कि शनिवार को काले कुत्ते के रोटी खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। वहीं कुछ लोग सफाई करती हुई महिला का सामने आना भी अच्छा मानते हैं। कोई पुरुष सफाईकर्मी भी झाड़ू लगाता हुआ बाहर मिल जाए तो उसे कुछ न कुछ दान जरूर दें। आपका काम बनेगा। यूं तो आम जीवन में लोग भिखारियों के कतराते हैं, लेकिन शनिवार को आप कहीं जा रहे हैं और कोई भिखारी नजर आ जाए, तो मान लिए यह शुभ संकेत है। ऐसे किसी भिखारी या निर्धन को दान देकर आगे बढ़ जाए, जानकार करते हैं कि आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी। शनिदेव को तेल चढ़ाने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान लोहे के बर्तन से चढ़ाएं तेल - अक्सर शनि मंदिरों के बाहर प्लास्टिक की बोतलों में या स्टील की कटोरी में तेल मिलता है। लोग इसे वैसे ही ले जाकर चढ़ा देते हैं। इससे पूरा लाभ नहीं मिलता है। सबसे अच्छा तरीका यह है कि लोह के बर्तन में तेल को डाला जाए, फिर उसे शनि प्रतिमा पर चढ़ाया जाए। तेल में चेहरा देखें - शनिदेव को तेल चढ़ाते वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात कि तेल चढ़ाने से पहले तेल में अपना चेहरा देखें। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जातक पर चल रहे संकट और दोषों को दूर करते हैं। सफाई का रखें ध्यान - यदि आप घर से तेल लेकर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वह साफ और स्वच्छ हो। उसे गंदे हाथों से नहीं छुआ गया हो और घर का खाना बनाने के दौरान उसका इस्तेमाल नहीं किया गया हो।

बहुत से लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि किसी अच्छे काम या घर से ऑफिस के लिए निकलते ही उनका सामने किससे हुआ? कोई गाय को शुभ मानता है तो कोई कहता है कि किसी महिला का …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com