T20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर ICC ने की घोषणा, भारत की जगह अब इस देश में होगा आयोजन….

नई दिल्ली, आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भारत में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया। हालांकि इस इवेंट को होस्ट बीसीसीआइ ही करेगा और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।  

टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होंगी। इनमें से चार टीमें इसके बाद सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी जहां पहले से क्वालीफाई कर चुकी आठ टीमें मौजूद हैं। टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने भारत में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ स्टेज से पहले प्रारंभिक दौर में जो टीमें आपस में भिड़ेंगी उसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं। 

इस टूर्नामेंट को भारत से शिफ्ट किए जाने की घोषणा के बाद आइसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन सुरक्षित तरीके से करना है। भारत में इसका आयोजन नहीं करा पाने से हमें काफी निराशा हो रही है। इस वक्त जो हालात हैं इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हमें इसे एक ऐसे देश में कराने की आवश्यकता है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित हो। हम बीसीसीआइ, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि फैंस क्रिकेट के इस शानदार उत्सव का पूरी तरह से आनंद उठा सकें।

https://twitter.com/ICC/status/1409814436076933126?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1409814436076933126%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-icc-men-t20-world-cup-2021-has-been-shifted-to-the-united-arab-emirates-and-oman-from-india-21783256.htmlv

वहीं बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, बीसीसीआइ संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है। हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता की अहमियत को देखते हुए, बीसीसीआइ अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com