संजय दत्त जब से जेल से बाहर आए हैं तब से वो बिल्कुल ही बदले हुए हैं.कम से कम उनके सुर और ताल एकदम उनकी उम्र के हिसाब से चल रहे हैं फिर चाहे कुछ भी करना पड़े,संजय दत्त अपने उसूलों से कोई समझौता नहीं करते दिख रहे हैं !
हाल ही में संजय दत्त ने एक एडल्ट कॉमेडी ठुकरा दी थी.और अब खबर है कि अपनी आने वाली फिल्म भूमि से संजय दत्त, सनी लियोन का आईटम डांस कटवाना चाहते हैं.यहाँ तक की सनी लियोन पर संजय दत्त इतना गुस्सा हैं कि पूरा बॉलीवुड संजय के इस गुस्से से खुद को बचाता दिख रहा है.
संजय दत्त का मानना है कि सनी लियोन का आईटम सॉन्ग ट्रिप एक बेहद ही वाहियात और अश्लील गाना है और उस गाने की भूमि जैसी फिल्म में ज़रूरत भी नहीं है.संजय दत्त ने उमंग कुमार को साफ कर दिया है कि गाना फिल्म में नहीं रहेगा.
सनी लियोनी की इन खासियतों से आज भी है आप अनजान
ये रहा वो गाना जिस वजह से हल्ला हो रहा है.
इससे फिल्म का मुद्दा खराब हो रहा है और वो ऐसी चीज़ों को सपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी फिल्म में ये नहीं होना चाहिए.संजय दत पहले ऐसे अभिनेता हैं जिसने खुलकर माना है की पोर्र्ण स्टार से अभिएत्री बनी सनी लियोन एक अश्लील औरत है बरना आजतक तो बॉलीवुड सनी लियोंन के आगे पीछे घूमता हुआ ही नजर आया है.
ना जाने बॉलीवुड कैसे इस तरह की औरतों को फिल्मों में काम देता है जोकि पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी होती है बहुत ही शर्म की बात है ये और इसका असर ये हो रहा है की लोग इस सनी लियोन के दीवाने बनते जा रहे हैं !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal