Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 256 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 14,823 के पार

नई दिल्ली. शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी खरीदारी रही. BSE Sensex 256 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 49,206 पर बंद हुआ. NSE Nifty 98 अंक यानी 0.67 फीसदी बढ़कर 14,823 पर बंद हुआ है. आज दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 49,417 और Nifty 14,863 के ऊपरी स्तर पर भी पहुंचा था. आज सबसे अधिक बजाज फिनसर्व का शेयर उछला. बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.62 फीसदी तेजी रही. BSE के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, 5 में गिरावट रही. आज शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई Sensex 350 अंक यानी 0.72 फीसदी बढ़त के साथ 49,169 पर खुला था. वहीं, NSE Nifty 112 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 14,837 के स्तर पर ओपन हुआ था.

3,179 कंपनियों के शेयरों में कारोबार

शुक्रवार को मार्केट बंद होने के समय BSE पर कुल 3,179 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ. इनमें 1,694 में बढ़त रही तो 1,317 गिरावट पर बंद हुए. आज कुल का मार्केट कैप लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये रहा.

आज इन शेयरों में रही तेजी

आज के टाॅप गेनर्स में TATA STEEL रहा. टाटा स्टील के शेयर में 7.51 फीसदी का उछाल रहा. इसके बाद Hindalco Industries का शेयर 3.89 उछला. JSW STEEL, ADANI PORTS और SBI Life के शेयर में 3-3-3 फीसदी का उछाल रहा. वहीं, लूजर्स में आज टाटा कंज्यूमर रहा. सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसके बाद Hero moto corp, BAJAJ-AUTO, EICHER MOTOR और UPL के शेयर लूजर्स में रहे. ये आज लाल निशान पर बंद हुए हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज BSE Mid cap में 0.04 गिरावट पर बंद हुए हैं. वहीं, BSE SmallCap 0.15 फीसदी बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक 0.23% और निफ्टी फाइनेंस 0.74% बढ़त पर बंद हुए हैं.

US मार्केट और एशिया से संकेत अच्छे

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है. अमेरिका में DOW की फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है लेकिन अप्रैल जॉब रिपोर्ट से पहले DOW FUTURES में सतर्क कारोबार हो रहा है. इधर एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है. SGX NIFTY में करीब 50 POINT की तेजी देखने को मिल रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com