STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के तेजस्वी, कहीं यह बात

पटनाः राजधानी पटना में आज यानी मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के दौरान एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। आप सभी को बता दें कि दिसंबर 2020 में एसटीईटी पास करने वाले परीक्षार्थी छठे चरण के नियोजन में शामिल करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया है। जी दरअसल हाल ही में तेजस्वी यादव ने एक बयान देते हुए कहा कि, ”यह सरकार लाठी वाली सरकार है। छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाती है। सरकार बेशर्म हो चुकी है। जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है। जिस बर्बरता से लाठीचार्ज की गई है नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं। सरकार नौजवानों की भविष्य खराब कर रही है।”

इसके अलावा उन्होंने जहानाबाद के एक युवक के रिजल्ट पर मलयालम एक्ट्रेस की तस्वीर को लेकर भी गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि, ”बिहार में केवल धांधली हो रही है। अगर धांधली नहीं हुई होती तो मलयालम की हिरोइन परीक्षा पास नहीं कर जाती। नीतीश थके हुए मुख्यमंत्री हैं।”

आपको बता दें कि आज लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी ललित भवन के पास जमा हुआ है। वही इस दौरान एसटीईटी अभ्‍यर्थियों को ईको पार्क के पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह वहीं धरना पर बैठ गए। पुलिस के समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो दोनों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और पुलिस ने कहा कि, ”वीआईपी एरिया में इस तरह प्रदर्शन करना सही नहीं है। अभी तो कोरोना का समय है तो इस लिहाज से भी यह ठीक नहीं है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com