SSC परीक्षा को लेकर कविता के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
SSC परीक्षा को लेकर कविता के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

SSC परीक्षा को लेकर कविता के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

नई दिल्ली. SSC परीक्षा में गड़बड़ी पर छात्रों के आंदोलन को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए हैं. राहुल गांधी ने आज अपने टि्वटर हैंडल पर कविता पोस्ट कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. राहुल ने अपनी कविता के साथ-साथ SSC परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को लेकर आंदोलन करने वाले परीक्षार्थियों की तस्वीर भी पोस्ट की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी कविता में SSC महाघोटाला, पीएम नरेंद्र मोदी के नौकरी देने के वादे और चर्चित व्यापमं घोटाले का भी जिक्र किया है.SSC परीक्षा को लेकर कविता के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

युवाओं को नौकरी देने के वादे पर कसा तंज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने को जुमला बताते हुए लिखा है, ‘जुमला था हर साल 2 करोड़ रोज़गार, ऊपर से वैकेंसियों पर वार’. साथ ही यह भी लिखा है, ‘युवाओं का भविष्य कर रहे तार तार, क्या नौकरियों पर सिर्फ़ पैसे वालों का अधिकार?’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके अलावा SSC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कहा है, ‘नाक के नीचे होता SSC महाघोटाला, साहेब बताएं इसपर पर्दा क्यों डाला?’ मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा है, ‘ युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करो, व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो.’ 

नीरव मोदी प्रकरण पर भी पोस्ट की थी कविता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले भी अपने टि्वटर हैंडल पर भाजपा पर हमला करने के लिए कविताओं का सहारा लिया है. पिछले महीने पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार होने वाले नीरव मोदी को लेकर भी राहुल ने भाजपा पर निशाना साधा था. उस पोस्ट में राहुल ने कहा था, ‘पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ कहने वाला देश का चौकीदार? इसी पोस्ट में राहुल ने आगे कहा था, ‘साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख-चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com