SSC GD कांस्टेबल 2021 की परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC GD कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021: SSC ने कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती  परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. एडमिट कार्ड सेंट्रल और वेस्‍ट रीजन के लिए जारी हुए हैं जिन्‍हें कैंडिडेट रीजनल SSC वेबसाइट  के माध्यम से डाउन लोड कर सकते है. एसएससी कांस्‍टेबल जीडी ऑफलाइन लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी और 15 दिसंबर को खत्म होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in  सहित SSC की रीजनल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में शुरू की जाएगी। जिसके पूर्व एडमिट कार्ड केवल सेंट्रल रीजन के लिए जारी कर दिया गया था. हालांकि, अब SSC GD एडमिट कार्ड 2021 अन्य रीजनल वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध किया जा चुका है, इतना ही नहीं लगभग 30 लाख उम्‍मीदवार कांस्‍टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले है. एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही उपलब्‍ध कराए जाएंगे तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से कॉल लेटर नहीं भेजे जाने वाले है.

आयोग की अन्‍य रीजनल वेबसाइट्स पर भी कांस्‍टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज़ किये जाने वाले है. उम्‍मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नज़र रखनी होगी ताकि एडमिट कार्ड जारी होने का अपडेट मिलने के उपरांत वे फौरन संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. कैंडिडेट बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com