कर्मचारी चयन आयोग, पूर्वी क्षेत्र (SSC ER) में 10वीं पास के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने में इच्छुक लोग अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें।
पदों का विवरण: फील्ड अटेंडेंट, असिस्टेंट, लैबोरेट्ररी असिस्टेंट, फार्म असिस्टेंट, जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट, कंजर्वेशन असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट, जूनियर जूलॉलिक असिस्टेंट व अन्य
अभी-अभी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब बिना इंटरव्यू मिलेगी ग्रुप B, C, D में नौकरी
कुल पदः 97
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी। डिप्लोमा युक्त एवं 12वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नौकरी करने का स्थानः कोलकाता (पश्चिम बंगाल)ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पते पर Regional Director (ER) Staff Selection Commission Eastern Region Nizam Palace, 1st MSO Building, 8th Floor 234/4, A.J.C. Bose Road, Kolkata-700020 भेजें।
अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2017
- सामान्य इंटेलिजेंस – 25 प्रश्न (50 अंक)
- अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) -25 प्रश्न (50 अंक)।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक एरिथेटिक स्किल) – 25 प्रश्न (50 अंक)।
- सामान्य जागरूकता -25 प्रश्न (50 अंक)
संबंधित वेबसाइट का पताः http://ssconline.nic.in