Snowfall देखना है, तो यहां चले आएं

Snowfall देखना है, तो यहां चले आएं

दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं ये जगहें

अगर आप राजधानी दिल्ली या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और आपने पहले कभी स्नोफॉल नहीं देखा है, तो हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जहां पहुंचकर आप बर्फबारी का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं। इन जगहों की खास बात यह है कि ये दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं हैं और यहां जाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है…Snowfall देखना है, तो यहां चले आएं
सर्दी में चले आएं धनोल्टी

मशहूर हिल स्टेशन मसूरी के पास स्थित है धनोल्टी जो सर्दी में घूमने के लिए अच्छी जगह है।

कैसे पहुंचे: दिल्ली से धनोल्टी पहुंचने के लिए नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 6.50 बजे की शताब्दी एक्सप्रेस में बैठिए और 12.40 पर देहरादून पहुंच जाइए। देहरादून में लंच ब्रेक लीजिए और टैक्सी से 2 घंटे के अंदर धनोल्टी पहुंच जाइए।

 कसौली में लें बर्फबारी का मजा

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशनों में सिर्फ शिमला या मनाली ही नहीं हैं, बल्कि कसौली भी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां जमकर बर्फबारी होती है। स्नोफॉल के साथ ही प्रकृति की खूबसूरती का मजा उठाना है तो पहुंच जाएं कसौली।

कैसे पहुंचे: कसौली का नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है, जो कसौली से 65 किलोमीटर दूर है। वहीं ट्रेन से जाने के लिए दिल्ली से कालका के लिए दिनभर में 5 गाड़ियां हैं। उसके आगे कालका से शिमला लाइन पर आप धर्मपुर स्टेशन तक ट्रेन से जा सकते हैं।

 

ऑली में लें स्कीइंग का मजा

नवंबर से फरवरी के बीच घूमने के लिए ऑली एक अच्छी जगह है। ऑली के पहाड़ों में आप स्नोफॉल का भरपूर मजा ले सकते हैं। कम ही लोगों को जानकारी होने के कारण यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है।

कैसे पहुंचे: ऑली तक यात्री आसानी से वायुमार्ग, रेलमार्ग और सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। इसका निकटतम एयरबेस देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है और निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार है। औली पहुंचने के लिए पास के शहरों से बसें भी उपलब्ध हैं।

खूबसूरत कस्बा है मुनस्यारी

बर्फबारी का मजा लेने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। पहुंच जाइए उत्तराखंड के मुनस्यारी जो 2250 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत कस्बा है। यहां पर दिसबंर से फरवरी के बीच विदेशों की तरह जमकर बर्फबारी होती है।

कैसे पहुंचे: काठगोदाम हल्दवानी रेलवे स्टेशन से मुनस्यारी की दूरी लगभग 295 किलोमीटर है और नैनीताल से 265 किलोमीटर। काठगोदाम से मुनस्यारी की यात्रा बस या टैक्सी से पूरी की जा सकती है।

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बसा खज्जियार

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा है यह खूबसूरत शहर, खज्जियार। यहां का लेक और कालाटॉप वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां मौजूद देवदार के बड़े-बड़े पेड़ आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे।

कैसे पहुंचें: खज्जियार का नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू है। यहां से खज्जियार की दूरी 114 किलोमीटर है जबकि नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट जो यहां से 118 किलोमीटर की दूरी पर है। दिल्ली से कई ट्रेनें पठानकोट जाती हैं और यहां से बस या टैक्सी के जरिए खज्जियार पहुंचा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com