Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा शाओमी का फ्लैगशिप टैबलेट

पिछले कुछ दिनों से मार्केट में खबरें थी कि शाओमी बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है।

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि शाओमी के फ्लैगशिप टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro को भी Xiaomi 14 Ultra के साथ लाया जा रहा है। इस टैबलेट को कंपनी 22 फरवरी को चीन में पेश करने जा रही है।

Xiaomi Pad 6S Pro होने जा रहा है लॉन्च

कंपनी ने Xiaomi Pad 6S Pro को लेकर कुछ इमेज जारी की हैं। कंपनी की ओर से सामने आई इन ऑफिशियल इमेज में Pad 6S Pro का डिजाइन सामने आया है।

अपकमिंग टैबलेट भी Pad 6, Pad 6 Pro, और Pad 6 Max की तरह ही सेम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।

शाओमी इस टैबलेट के साथ मैग्नेटिक कीबोर्ड, स्टाइलश (magnetic keyboard and a stylus) एक्सेसरीज पेश करेगी।

Xiaomi Pad 6S Pro के स्पेक्स

  • शाओमी का नया टैबलेट 12.4 इंच के LCD पैनल, 3K रेजोल्यूशन, 3:2 अस्पेक्ट रेशो,144Hz रिफ्रेश रेट और 900 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
  • कंपनी का यह फ्लैगशिप टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
  • इस टैबलेट के टॉप मोस्ट कॉन्फिग्रेशन को 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है।
  • शाओमी ने टैबलेट के बैटरी साइज को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन साफ किया है कि डिवाइस 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है।
  • कंपनी का यह नया टैबलेट प्री-लोडेड HyperOS-based Android ओएस के साथ आ रहा है। टैबलेट में Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com