Smartphone Photography के लिए क्यों ये स्मार्टफोन्स हमेशा याद रखे जाएंगे, ऐसा क्या है इनमें खास

एक समय था जब स्मार्टफोन का इस्तेमाल काम चलाउ फोटोग्राफी के लिए किया जाता था। यूजर्स को मोबाइल फोन से एक औसत क्वालिटी की फोटो मिलती थी। मोबाइल फोन से मिलने वाली साधारण इमेज क्वालिटी के कई कारण थे। इनमें, फोन की कम स्टोरेज और साधारण सेंसर शामिल थे। मौजूदा समय में कैमरा फीचर स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर्स में से एक माना जाता है। यूजर्स और स्मार्टफोन कंपनियों का स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर नजरिया पहले के मुकाबले पूरी तरह से बदल चुका है। स्मार्टफोन्स के बैक में स्टेबिलिटी और ज्यादा डेप्थ के लिए ड्यूल कैमरा दिए जा रहे हैं। वहीं, सेल्फी का बढ़ता क्रेज स्मार्टफोन के ड्यूल फ्रंट कैमरे में दिखाई दे रहा है। आज हम आपको मौजूदा और आने वाले ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाएगा।

दुनिया का पहले ट्रिपल सेंसर वाला स्मार्टफोन

मौजूदा समय की बात करें तो Huawei P20 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बना जिसके बैक में तीन सेंसर दिए गए। कहना गलत नहीं होगा कि इस फोन को अगर जाना जाता है तो वो इसके रियर में लगे तीन कैमरे की वजह से। इसके रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल का RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगा है। इसके रियर का मेन कैमरा 40 मेगापिक्सल का है। वहीं, लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए इसमें Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन किसी मील के पत्थर से कम नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com