शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा। पराग त्यागी (Parag Tyagi) अपनी बीवी की मौत से एकदम टूट गए थे। हाल ही में, उन्होंने आधी रात को अपनी पत्नी की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया जिसे देख फैंस उन्हें तसल्ली दे रहे हैं।
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की 27 जून की रात को निधन हो गया था। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। 42 साल की उम्र में यूं शेफाली के चले जाने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। उनके पति पराग त्यागी ने भी अपनी बीवी की याद में फिर से एक पोस्ट शेयर किया है।
बीवी की याद में भावुक हुए पराग
पराग त्यागी ने आधी रात को दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ कुछ खूबसूरत यादों से भरी तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके बिताए कुछ खास पल कैद हैं। इस वीडियो के साथ पराग ने कैप्शन में लिखा, “परी, हर बार जब तुम पैदा होगी, मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और मैं तुम्हें हर जिंदगी में प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”
फैंस ने पराग त्यागी को दिया हौसला
पराग त्यागी के इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग उन्हें हिम्मत देते हुए नजर आए। एक यूजर ने कहा, “भगवान तुम्हें हील करने के लिए ताकत दें।” एक ने कहा, “आपके लिए बहुत सारी प्रार्थना पराग भाई। मजबूत रहो। आपका प्यार हमेशा अमर रहेगा और हमेशा जिंदा रहेगा। मुझे पता है कि आप कैसा महसूस करते हैं। पराग के लिए प्रार्थना भेज रहा हूं।” इसी तरह लोग देश के कोने-कोने और विदेश से भी पराग को हिम्मत दे रहे हैं।
पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला की लव स्टोरी
शेफाली और पराग की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जहां ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर ‘कांटा लगा गर्ल’ को देखते ही उन पर लट्टू हो गए थे। दोनों को कनेक्शन फील हुआ और उन्होंने कुछ समय तक डेटिंग की और साल 2014 में शादी कर ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal