अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी साल 2024 की सबसे चर्चित शादी थी, जहां फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बिजनेसमैन तक… दुनिया के कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस शादी की चर्चा 7 महीनों तक रही थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में जनवरी 2024 में ही शुरू हो गई थी। पहले गुजरात के जामनगर में तीन दिन फंक्शन हुए जहां बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने शिरकत की। फिर यूरोप में बॉलीवुड सेलेब्स संग अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग बैश सेलिब्रेट किया।
इसके बाद मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई 2024 को धूमधाम से शादी हुई। शादी में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) समेत कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी और गानों की धुन पर नाचे थे।
अनंत-राधिका के लिए शाह रुख का पोस्ट
अब अनंत और राधिका की शादी को एक साल हो गए हैं और बी-टाउन सेलेब्स ने उन्हें बधाईयां दी हैं। शाह रुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर में राधिका और अनंत एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ शाह रुख ने लिखा, “इस खूबसूरत कपल को सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं। साथ के और भी कई साल। आपके लिए हमेशा प्यार और स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आप दोनों को प्यार राधिका और अनंत।”
सलमान ने यूं किया विश
सलमान खान ने भी राधिका और अनंत को बधाई देते हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल एक-साथ ब्लैक आउटफिट में पोज दे रहा है। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “अनंत और राधिका को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं, खुश रहो ईश्वर तुम्हारा भला करे, लव यू।”
इन सेलेब्स ने भी दीं बधाइयां
रणवीर सिंह ने कपल की एक प्यारी और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लवली कपल को शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो।”
रणवीर और शाह रुख के अलावा शहनाज गिल समेत कई सेलेब्स ने कपल को सालगिरह की बधाई दी है।