एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ के बारे में अपने पति से ज्यादा दोस्तों से बात करना पसंद करती हैं.
रिसर्च के मुताबिक 34 फीसदी महिलाएं जब अपनी दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिए जाती हैं तो वे सेक्स पर बात करना पसंद करती हैं, जबकि सिर्फ 16 फीसदी महिलाएं अपने पार्टनर से इस विषय पर चर्चा करती हैं. वहीं 57 फीसदी महिलाएं नाइट आउट के दौरान परिवार और 54 फीसदी छुट्टियों के बारे में बातें करती हैं.
महिलाओं के गेट-टूगेदर के दौरान 64 फीसदी पुरुष महिलाओं के पुरुष साथियों के बारे में बातें करते हैं जबकि करीब 50 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वे दूसरों के रिलेशनशिप पर गॉसिप करना पसंद करते हैं.
रिसर्च से इस बात का भी पता चला है कि महिलाएं डेट की तुलना में दोस्तों के साथ बाहर जाने के लिए ज्यादा सजती-संवरती हैं और हर तीन में से एक महिला अपने लिए नए कपड़े खरीदती है, जबकि डेट पर जाने के लिए 5 में से 1 महिला ही ऐसा करती है. यही नहीं वे मेकअप करने में 50 मिनट लगाती हैं.