यदि आप सेक्स की दुनियां का Sex King यानि कि बेस्ट परफ़ॉर्मर बनना चाहते है तो आपके पास जोरदार सेक्स पावर होना चाहिए. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी सेक्स पावर को बूस्ट कर सकते है.
Sex King बनने के लिए डाइट में ये खाए
- दो चार सूखे अंजीर सुबह-शाम दूध में पकाकर खाएं और ऊपर से दूध पीएं. इसके सेवन से शरीर में नई शक्ति आती है.
- 7 ग्राम अश्वगंधा चूर्ण, मिश्री और शहद लेकर इसमें 15 ग्राम गाय का घी मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन करने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है.
- 50 ग्राम उड़द या उड़द की दाल को पानी में भिगोकर छिल्का निकाल लें, फिर इसे घी में भूनकर दूध, शकर, बादाम, मुनक्का आदि डालकर खीर बनाकर खाएं. इसका नियमित सेवन करने से सेक्सुअल पॉवर बढ़ता है.
- 10-10 ग्राम शहद, अदरक का रस व प्याज का रस और 5 ग्राम घी. सबको एकसाथ मिलाकर सेवन करने से सेक्सुअल पावर बढ़ता है. इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित रूप से 21 दिन तक सुबह के समय करना चाहिए.
- 15 ग्राम काला तिल और 10 ग्रा गोखरू चूर्ण दूध में पकाकर पीने से यौन दुर्बलता दूर होती है.
- सेक्स में कमजोरी महसूस होने पर पेठे के बीज की गिरी को पीसकर आटा बना लें, फिर 5 ग्राम आटे को दूध में मिलाकर सुबह सेवन करें या फिर पेठे की बनी हुई मिठाई भोजन के बाद दोनों समय खाने से यौनशक्ति की वृद्धि होती है.
- सेक्स पावर बढ़ाने के लिए 100 मिली पेठे के रस में शकर मिलाकर सुबह-शाम पीना चाहिए.