SC आदेश के बाद कपड़े से ढंककर की गई महाकाल की भस्म आरती

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल शिवलिंग के जलाभिषेक पर अपना फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने आदेश दिया कि आरओ के पानी से शिवलिंग का अभिषेक किया जाना चाहिए। इसके बाद शनिवार सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। आइए आपको दिखाते हैं महाकाल की आरती की तस्वीरें…
 

इस मौके पर पर शिवलिंग को कपड़े से लपेटकर भस्म आरती का आयोजन किया गया। 
 

इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि प्रति श्रद्धालु आधा लीटर पानी अभिषेक के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
 

दरअसल, कोर्ट में याचिका दायर की थी कि पंचामृत (दूश, दही, शहद, शकर और घी) से अभिषेक के कारण शिवलिंग का क्षरण हो रहा है। 

वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उज्जैन के महाकाल को गंगाजल से ही नहीं दूध, दही, शहद, चीनी इत्यादि से भी परहेज करने की जरूरत है। 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com