स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चयनित उम्मीदवारों को देश भर में कहीं भी नियुक्ति दे सकता है.
कुल पद:
41
पद का नाम:
डेप्यूटी मैनेजर- 40 पद
डेप्यूटी जनरल मैनेजर- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) किया होना चाहिए.
उम्र:
इस भर्ती के लिए डेप्यूटी मैनेजर की आयु सीमा 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए डेप्यूटी जनरल मैनेजर के लिए आयु सीमा 35 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. 
वेतन:
डेप्यूटी मैनेजर को 31705 से 45950 रुपये महीने के बीच वेतन मिलेगा.
डेप्यूटी जनरल मैनेजर को 68680 से 76520 रुपये महीने के बीच वेतन मिलेगा. 
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस:
इस भर्ती के लिए फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है. आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी. आवेदन करने के लिए एससी/एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस 100 रुपये देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और जिस पद के लिए आवेदन करना है उस पद के नाम के साथ 10 अक्टूबर से पहले डाक के जरिए इस पते पर भेज सकते हैं–  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, अटलांटा बिल्डिंग, नरीमन प्वाइंट, मुंबई-400021 
महत्वपूर्व तारीख:
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 15 सितंबर, 2017
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 अक्टूबर, 2017
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal