SBI ने निकाली 52 पदों पर वैकेंसी, 19 सितंबर तक करें आवेदन

SBI Recruitment 2019 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक मेडिकल आफिसर के 52 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बैंक ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

बैंक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ-2), पद : 56 (अनारक्षित-24)
(इन सर्कल में होगी नियुक्ति)

– पटना, पद : 02
– अहमदाबाद, पद : 03
– अमरावती, पद : 03
– बेंगलुरु, पद : 05
– भोपाल, पद : 02
– भुवनेश्वर, पद : 03
– चंडीगढ़, पद : 08
– चेन्नई, पद : 01
– नई दिल्ली, पद : 02
– हैदराबाद, पद : 05
– जयपुर, पद : 07
– लखनऊ, पद : 04
– महाराष्ट्र, पद : 04
– नॉर्थ-ईस्ट, पद : 02
– तिरुवनंतपुरम, पद : 05

योग्यता : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
– जिनके पास पीजी डिग्री है, उनके लिए तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। 
– इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो।

आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये। 

जरूरी सूचना  
– आयु की गणना 31 मार्च 2019 के आधार पर की जाएगी। 
– अधिकतम आयु में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया  
– योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क 
– सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये। 
– एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 125 रुपये देय होगा। 
– शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया  
– इच्छुक उम्मीदवारों को स्टेट बैंक की वेबसाइट  (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें। 
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुज जाएगा। यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर RECRUITMENT OF BANK MEDICAL OFFICER (BMO-II) के नीचे संबंधित विज्ञापन लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
– इससे विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से  पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए वेबपेज पर वापस आएं और अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– अब नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।  ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें। 
– अब अपनी हालिया खिचाई गई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो। 
– फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसा आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी अवश्य अटैच करें। 
– पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं। यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। 
– आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।  
– आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2019

अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.sbi.co.in,  https://bank.sbi/careers
फोन : 022-22820427 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com