SBI के फिक्सड डिपॉजिट पर बदल गई हैं ब्याज दरें…

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। घटाई गई दरें आज से यानी 10 नवंबर से प्रभावी होंगी। बैंक ने 1 से 2 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसद तक कमी की है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई सारे बैंकों ने अपने एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। बता दें कि SBI ने MCLR की दरों में भी सभी अवधि के लिए 0.05 फीसद तक कटौती की है। ये नई दरें भी 10 नवंबर से प्रभावी हैं।

SBI की नई FD दरें, जो 10 नवंबर से हैं प्रभावी

  • 7 से 45 दिन की एफडी पर- 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 4.50 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा।
  • 46 दिन से 179 दिन- 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर 5.50 फीसद की दर से ब्याज पा सकेंगे।
  • 180 दिन से 210 दिन- बैंक 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 5.80 फीसद ब्याज देगा।
  • 211 दिन से 1 साल से कम के लिए- SBI इस दौरान एफडी पर 5.80 फीसद ब्याज देगा।
  • 1 साल और 2 साल से कम के लिए- 6.25 फीसद का ब्याज ले सकेंगे।
  • 2 साल और 3 साल से कम- 6.25 फीसद का ब्याज ले सकेंगे।
  • 3 साल और 5 साल से कम पर- 6.25 फीसद के ब्याज का फायदा उठा सकेंगे।
  • 5 से 10 साल के लिए एफडी पर 6.25 फीसद का फायदा उठा पाएंगे।
  • 3 साल से 5 साल तक- 3 से 5 साल के लिए एफडी पर बैंक 6.25 फीसद ब्याज ले सकेंगे।
  • 5 साल से 10 साल तक- 5 से 10 साल के लिए एफडी पर SBI 6.25 फीसद का ब्याज देगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की नई दरें

  • 7 दिन से 45 दिन के लिए एफडी पर 5.00 फीसद ब्याज।
  • 46 दिन से 179 दिन के लिए 6.00 फीसद ब्याज।
  • 180 दिन से 210 दिन के लिए 6.30 फीसद की दर से ब्याज।
  • 211 दिन से 1 वर्ष के लिए 6.30 की दर से ब्याज।
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के लिए 6.75 फीसद की दर से ब्याज का फायदा ले सकेंगे।
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम के लिए 6.75 फीसद की दर से ब्याज।
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम के लिए 6.75 फीसद का ब्याज।
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक की एफडी पर 6.75 फीसद का ब्याज।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com