Satellite कम्युनिकेशन सपोर्ट के साथ आएगा Vivo X100 Ultra

वीवो ने अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन लाता है। आपको बता दें कि कंपनी ने एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज X100 के तहत लॉन्च किया जाएगा जिसे Vivo X100 Ultra नाम दिया जाएगा। इस फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट मिलेगा। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

स्मार्टफोन जगत में अच्छा नाम कमाने वाली कंपनी वीवो ने चीन में Vivo X100 और Vivo X100 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इन दोनों फोन में डाइमेंशन 9300 चिपसेट दिया गया है। इसके कुछ समय बाद Vivo X100 Pro+ को लॉन्च करने की तैयारी करने में लग गई है।

मगर अब रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि इस फोन का नाम बदलकर Vivo X100 Ultra कर दिया गया है और यह इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को कंपनी सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ ला सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Vivo X100 अल्ट्रा में क्या होगा खास

  • कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि Vivo X100 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की सुविधा होगी।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में दो-तरफा सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट भी होगा।
  • सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट के कारण इस फोन की Find X7 अल्ट्रा और Xiaomi 14 अल्ट्रा फोन के साथ तुलना की जा रही है।
  • सैटेलाइट कनेक्टिविटी आपको बिना नेटवर्क वाले इलाके जैसे जंगलों, रेगिस्तानों, महासागरों या पहाड़ों जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में कम्युनिकेशन सिग्नल से कनेक्ट होने देता है।

Vivo X100 अल्ट्रा के संभावित फीचर्स

  • रिपोर्ट्स में इस फोन के फीचर्स को लेकर भी Vivo X100 Ultra में वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP LYT-900 मेन कैमरा होगा।
  • इसके कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, एक टेलीफोटो कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को शामिल किया जा सकता है।
  • इसके 200x डिजिटल जूम तक और 100mm की फोकल लंबाई के साथ 200MP रिजॉल्यूशन को पेश किया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि Vivo X100 Ultra और X100s सीरीज मई में चीन में लॉन्च हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com