नई दिल्ली। टेक कंपनियों को कोरोना काल में भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही हैं। कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री का पहिया बढ़ाना है। अब बड़ी कंपनी सैमसंग ने अपने प्रोक्ट रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में अपने लाइफस्टाइल टीटी The Sero को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रोटेटिंग टीवी को खास तौर से सोशल मीडिया जेनरेशन के लिए डिवेलप किया है। 43 इंच की स्क्रीन साइज वाले सैमसंग सीरो की कीमत 1,24,990 रुपये है और इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

रिस्पॉन्सिव UI और अडाप्टिव पिक्चर-
टीवी में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको अडाप्टिव पिक्चर, रिस्पॉन्सिव यूआई और ऐक्टिव वॉइस ऐम्प्लिफायर मिल जाता है। टीवी खास ऑल-इन-वन स्टैंड के साथ आता है जो लिविंग स्पेस को 360 डिग्री लुक देता है।
बढ़िया डिस्प्ले का आनंद-
टीवी में आपको शानदार QLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें खास टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो AI की मदद से पिक्चर क्वॉलिटी को 4K रेजॉलूशन जैसा बना देता है। टीवी रोटेटिंग मेकनिज्म के साथ आता है और इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल पर सेट कर सकते हैं।
जानिए शानदार ऑफर-
टीवी को रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फेस्टिव सीजन में यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी टीवी की खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दे रही है। यूजर इस सैमसंग टीवी को 1190 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, रिलायंस डिजिटल टीवी की खरीद पर यूजर्स को AJIO और रिलायंस ट्रेंड्स के गिफ्ट वाउच भी दे रहा है। यह ऑफर 16 नवंबर तक के लिए उपलब्ध है। टीवी 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी के साथ आता है।
वॉइस कमांड सपॉर्ट और दमदार साउंड-
दमदार साउंड के लिए इस टीवी में 4.1 चैनल के साथ 60 वॉट के स्पीकर लगे हैं। टीवी की एक और खास बात है कि इसमें आप अपने फोन के कॉन्टेंट को मिरर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल टीवी पर फोन को टैप करना होगा। टीवी को यूजर रिमोट कंट्रोल के जरिए भी रोटेट कर सकते हैं। टीवी वॉइस कमांड भी सपॉर्ट करता है। टीवी को रोटेट करने और वॉइस कमांड देने के लिए सैमसंग के SmartThings App की जरूरत पड़ती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal