Samsung Galaxy S11 की नई लीक आई सामने, 5x ऑप्टिकल जूम को करेगा सपोर्ट

स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 में Samsung और Huawei अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy S11 Series और Huawei P40 Series को पेश कर सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को क्रमश: 5x और 10x ऑप्टिकल जूम वाले कैमरे फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy S11+ के पहले भी कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब जो नई लीक सामने आई है उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लीक करने वाले ट्विटर हैंडल Ice Universe के हाल ही में आए ट्वीट से ये जानकारी सामने आई है।

हालांकि, इससे पहले जो लीक्स सामने आए थे उनमें Samsung Galaxy S11+ में 108 मेगापिक्सल वाले रियर कैमरे होने की बात कही गई है। Samsung Galaxy S11 सीरीज को 18 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, Huawei P40 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy S11 में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S11, Samsung Galaxy S11+ और Samsung Galaxy S11 Lite लॉन्च किए जा सकते हैं। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब तक के सबसे दमदार Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले दिनों लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S11+ में 5,000एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। ये स्मार्टफोन 6.9 इंच वाले इनफिनिटी डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में Exynos 9830 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन 5G रेडी इकोसिस्टम के साथ आ सकता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ये OneUI 2.0 पर आधारित एंड्रॉइड 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com