Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली,  Samsung Galaxy M32 की आज यानी 21 जून को भारत में लॉन्चिंग हो गई है। यह 15,000 रुपये प्राइस प्वाइंट वाला बेस्ट डिस्प्ले स्मार्टफोन है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले के साथ 6,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy M32 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M32 की कीमत

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी असल कीमते क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसके 4GB रैम को 13,749 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 15,749 रुपये पर खरीदा जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस ब्लैक-ब्लू कलर ऑप्शन के साथ सैमसंग इंडिया, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। वहीं, इस डिवाइस की पहली सेल 28 जून से शुरू होगी।

Samsung Galaxy M32 की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेक्शन

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी ISOCELL GW3 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5, ग्लोनेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इससे पहले M-सीरीज के Galaxy M12 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com