Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च को कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव किया है। इन दोनों फोन का डिजाइन करीब-करीब एक जैसा होगा। हालांकि कैमरा सेटअप में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। गैलेक्सी एम16 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा और ए06 5जी में डुअल रियर कैमरा मिलेगा।
Samsung जल्द भारत में Galaxy M-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy M16 5G और Samsung Galaxy M06 5G होंगे, जो पिछले मॉडल Samsung Galaxy M15 5G और Samsung Galaxy M05 को रिप्लेस करेंगे। सैमसंग के दोनों ही फोन BIS सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज भी लाइव हो चुके हैं। अब सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर टीज किए गए हैं, जिससे इसके से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
Samsung Galaxy M16 5G, Galaxy M06 5G: लॉन्च कंफर्म
Samsung Galaxy M06 5G का मॉडल नंबर SM-M166P/DS है, जिसका सपोर्ट पेज सैमसंग की वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। यह फोन Geekbench पर भी स्पॉट किया जा चुका है। सैमसंग का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC, 8GB रैम और Android 14 पर आधारित One UI 6 पर रन करेगा। सैमसंग के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A16 की तरह होंगे।
Samsung Galaxy M16 5G के अमेजन पर लाइव हुए टीजर से पता चलता है कि इसका डिजाइन Galaxy M06 की तरह होगा, जिसका कैमरा डिजाइन अलग होगा। Galaxy M16 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC, 6GB तक रैम और Android 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करेगा। दोनों ही स्मार्टफोन के लिए 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। ये फोन Amazon, Samsung के ऑनलाइन स्टोर, ऑफलाइन स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को चार सालों तक अपडेट मिलेगा।
Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G: संभावित कैमरा डिटेल्स
अपकमिंग Galaxy M16 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, Galaxy M06 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी M15 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया था। इसके साथ रियर कैमरा सेटअप में 5MP का अल्ट्रा वाइडकैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया था।
इसके साथ ही Galaxy M05 में कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया था। उम्मीद है कि अपकमिंग Galaxy M06 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर में कंपनी कुछ अपग्रेड कर सकती है।