नई दिल्ली, सैमसंग (Samsung) का नया टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 (Samsung Galaxy Tab A8) ग्लोबली लॉन्च हो गया है। इसमें पतले बेजल दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी टैब ए8 में 10.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, क्वाड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के नए टैबलेट में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7,040 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत
सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी टैब ए8 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये साफ कर दिया है कि नया टैब जनवरी 2022 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और तभी इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। इसे ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Tab A8 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 10.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन से लैस है। इसका बॉडी रेश्यो 80 प्रतिशत और रिजॉल्यूशन 1,920×1,200 पिक्सल है। यह टैब वन यूआई इंटरफेस पर काम करता है। इसके अलावा गैलेक्सी टैब ए8 में क्वाड स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए8 के रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, ये टैब 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
प्रोसेसर और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगा हर्ट्ज है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा टैब में 7,040 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा टैब में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।